Tuesday, 17 September 2013
Thursday, 29 August 2013
Monday, 1 July 2013
Saturday, 22 June 2013
Build a Disaster Free Planet !!!
' स्वामी दिव्यास्त्र विश्वात्म्भाव विश्वबंधुत्व चैरिटेबल ट्रस्ट ' का समस्त विश्व के प्रति उद्देश्य एवं सन्देश :
दिन प्रतिदिन बढतें अधर्म, अन्याय, भ्रष्टाचार और प्रदूषण के बोझ तले दबी जा रही पृथ्वी को बचाने के लिए मनुष्य में पाप के प्रति ऐसी संवेदनाओ को जगाना जिससे कोई भी पाप करते समय उसकी अंतरात्मा भय से थरथराने लगे. उसके साथ हुई एक छोटी सी दुर्घटना भी उसे ये सोचने पर मजबूर कर दे की कल उसने कौन सा ऐसा पाप किया था .
मनुष्य में पाप रहित रहने का भाव ही विश्व में 'वासुदेव कुटुम्बकम' के स्वप्न को साकार कर सकता है और साथ ही वह पृथ्वी पर दिन प्रतिदिन होने वाली प्राकृतिक आपदाओ से बचा सकता है - स्वयं को, अपने परिवार को, अपने प्रियजनों को और अपनी अगली पीढी को
दिन प्रतिदिन बढतें अधर्म, अन्याय, भ्रष्टाचार और प्रदूषण के बोझ तले दबी जा रही पृथ्वी को बचाने के लिए मनुष्य में पाप के प्रति ऐसी संवेदनाओ को जगाना जिससे कोई भी पाप करते समय उसकी अंतरात्मा भय से थरथराने लगे. उसके साथ हुई एक छोटी सी दुर्घटना भी उसे ये सोचने पर मजबूर कर दे की कल उसने कौन सा ऐसा पाप किया था .
मनुष्य में पाप रहित रहने का भाव ही विश्व में 'वासुदेव कुटुम्बकम' के स्वप्न को साकार कर सकता है और साथ ही वह पृथ्वी पर दिन प्रतिदिन होने वाली प्राकृतिक आपदाओ से बचा सकता है - स्वयं को, अपने परिवार को, अपने प्रियजनों को और अपनी अगली पीढी को
Friday, 14 June 2013
Sunday, 9 June 2013
Tuesday, 21 May 2013
पाप से ढका व्यक्ति दिन प्रतिदिन सफलता की उचाईया छू रहा है !!!
पाप के प्रति हमारा दृष्टिकोण आत्म केन्द्रित है .
पाप पर हम विजय पाकर और अधिक सुखो की अपेक्षा करने लगते है.
हम अपने पापो की परिभाषाये खुद निश्चित करते है और यह नहीं सोचते की भगवान के दिल मैं क्या है.
हम केवल सफलता उन्मुख होने के लिए पाप न करें ऐसा सोचते है .
भगवान् इन भावनाओ को कितना आक्रामक मानता है हमे पता नहीं और न ही हम जानने की कोशिश करते है , क्योंकि हमारे अपने द्वारा परिभाषित पाप न करने के बाद हम अपनी असफलताओ को सहन नहीं कर सकते हैं और अंततः दोष भगवान् को ही देने लगते है
यहाँ तक की हमे यही दिखाई देता है की पाप से ढका व्यक्ति दिन प्रतिदिन सफलता की उचाईया छू रहा है.
जबकि पापी स्वयं ये जानता है की प्रतिक्षण वह तिल तिल मरता है उसे एक क्षण भी चैन नहीं मिलता, यहाँ तक की एक अच्छी नीद जैसे सुलभ वस्तु भी उसके लिए दुर्लभ है.
साथ ही साथ वो फलस्वरूप प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार के पाप रोग : संतान कलह रोग, दुर्घटना रोग, उत्पीडन रोग, वियोग रोग, विपिदा रोग, विद्रोह रोग और असहनीय अनहोनी रोग आदि की मार सहता रहता है.
पापी के मन में केवल एक ही सवाल बार बार आता है की मानव जीवन का लक्ष्य आखिर है क्या, वो पैदा ही क्यों हुआ .
जीवन जैसे अमूल्य वस्तु उसको सबसे घृणित लगने लगती है .
तब किसी सही व्यक्ति के संसर्ग में आकर उसे ये पता लगता है की ईश्वर ने मानव को अपनी जैसी ही क्षमताये भरपूर मात्रा में दे रखी है.
कि मनुष्य एक पल में अरबो साल का आनंद ले सकता है और यथा जीवन इस सुख को बनाये रख सकता है
- स्वामी दिव्यास्त्र ' पाप सार ' उवाच
पाप पर हम विजय पाकर और अधिक सुखो की अपेक्षा करने लगते है.
हम अपने पापो की परिभाषाये खुद निश्चित करते है और यह नहीं सोचते की भगवान के दिल मैं क्या है.
हम केवल सफलता उन्मुख होने के लिए पाप न करें ऐसा सोचते है .
भगवान् इन भावनाओ को कितना आक्रामक मानता है हमे पता नहीं और न ही हम जानने की कोशिश करते है , क्योंकि हमारे अपने द्वारा परिभाषित पाप न करने के बाद हम अपनी असफलताओ को सहन नहीं कर सकते हैं और अंततः दोष भगवान् को ही देने लगते है
यहाँ तक की हमे यही दिखाई देता है की पाप से ढका व्यक्ति दिन प्रतिदिन सफलता की उचाईया छू रहा है.
जबकि पापी स्वयं ये जानता है की प्रतिक्षण वह तिल तिल मरता है उसे एक क्षण भी चैन नहीं मिलता, यहाँ तक की एक अच्छी नीद जैसे सुलभ वस्तु भी उसके लिए दुर्लभ है.
साथ ही साथ वो फलस्वरूप प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार के पाप रोग : संतान कलह रोग, दुर्घटना रोग, उत्पीडन रोग, वियोग रोग, विपिदा रोग, विद्रोह रोग और असहनीय अनहोनी रोग आदि की मार सहता रहता है.
पापी के मन में केवल एक ही सवाल बार बार आता है की मानव जीवन का लक्ष्य आखिर है क्या, वो पैदा ही क्यों हुआ .
जीवन जैसे अमूल्य वस्तु उसको सबसे घृणित लगने लगती है .
तब किसी सही व्यक्ति के संसर्ग में आकर उसे ये पता लगता है की ईश्वर ने मानव को अपनी जैसी ही क्षमताये भरपूर मात्रा में दे रखी है.
कि मनुष्य एक पल में अरबो साल का आनंद ले सकता है और यथा जीवन इस सुख को बनाये रख सकता है
- स्वामी दिव्यास्त्र ' पाप सार ' उवाच
Saturday, 11 May 2013
ATLEAST A MEAL TO EVERONE THE BASELINE ON WHICH INDIA'S GROWTH RATE MEASURING SHOULD BEGIN
Our gram pradhans will take their first meal only after all villagers of his village finish their meal, then our block pramukhs, after that it will be the MLA's, then the Chief Ministers and finally the Prime Minister will take his first & final meal at 9.00 pm, only after the whole community below poverty line sleeps with a full stomach!!!
Prime Minister is supposed to be the chief servant of the nation in a democratic setup and a servant eats only after his master takes it. ...Who would commit this.
This is the easiest symbolic representation that he is with the sufferings of Indians, after he becomes PM !!!
Take a affidavit from him, see his other capabilities and make him the PM , who ever he may be...... India is predominated by illiteracy. Atleast your vote should be literate enough to go to the right person / affidivated - pm through EVM or ... Ballot Paper Don't select a wrong servant through EVM... take all precautions See that your nation is not sold out... It simply means you, your family and your next generation future is in your hands !!!
Wednesday, 8 May 2013
Learn Hindutva and get the ticket for Heaven : ecstasy, libration, enlightenment, salvation , freedom, emancipation, deliverance, release from worldly existence and final beatitude
Secularism is the key word for Politicians to remain in the power, for them it means that security to every religion !!! ...but at the cost of India. ...Hindutva. For them this is the only religion which is against / interferes with Secularism. Fact is, that it has become the only tool to rule over the country for past so many years. Congress has used as ultimate techique to remain in the power. Now other parties have also started learning and gradually gaining a lot.
Please note, Hindutva is no religion but a way of life, a geographical identity of people of Indus land (every one knows that indus means predivided india) . Read this subject thoroughly and in depth. Try to understand it that Hindutva only can make the whole world Secular i.e. a secure world for every human being on the Planet. Probably even Hindus do not know the meaning of Hindutvata that is why Hindutva is probably going to be extinct.
See that how whole world feels about Hindutva and India :
Will Durant, American historian: "India was the motherland of our race, and Sanskrit the mother of Europe's languages: she was the mother of our philosophy; mother, through the Arabs, of much of our mathematics; mother, through the Buddha, of the ideals embodied in Christianity; mother, through the village community, of self-government and democracy. Mother India is in many ways the mother of us all".
Mark Twain, American author: "India is, the cradle of the human race, the birthplace of human speech, the mother of history, the grandmother of legend, and the great grand mother of tradition. our most valuable and most instructive materials in the history of man are treasured up in India only."
Albert Einstein, American scientist: "We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made."
Max Mueller, German scholar: If I were asked under what sky the human mind has most fully developed some of its choicest gifts, has most deeply pondered on the greatest problems of life, and has found solutions, I should point to India
Romain Rolland, French scholar : "If there is one place on the face of earth where all the dreams of living men have found a home from the very earliest days when man began the dream of existence, it is India."
Henry David Thoreau, American Thinker & Author: Whenever I have read any part of the Vedas, I have felt that some unearthly and unknown light illuminated me. In the great teaching of the Vedas, there is no touch of sectarianism. It is of all ages, climbs, and nationalities and is the royal road for the attainment of the Great Knowledge. When I read it, I feel that I am under the spangled heavens of a summer night.
R.W. Emerson, American Author: In the great books of India, an empire spoke to us, nothing small or unworthy, but large, serene, consistent, the voice of an old intelligence, which in another age and climate had pondered and thus disposed of the questions that exercise us.
Hu Shih, former Ambassador of China to USA: "India conquered and dominated China culturally for 20 centuries without ever having to send a single soldier across her border."
Keith Bellows, National Geographic Society : "There are some parts of the world that, once visited, get into your heart and won't go. For me, India is such a place. When I first visited, I was stunned by the richness of the land, by its lush beauty and exotic architecture, by its ability to overload the senses with the pure, concentrated intensity of its colors, smells, tastes, and sounds... I had been seeing the world in black & white and, when brought face-to-face with India, experienced everything re-rendered in brilliant technicolor."
A Rough Guide to India: "It is impossible not to be astonished by India. Nowhere on Earth does humanity present itself in such a dizzying, creative burst of cultures and religions, races and tongues. Enriched by successive waves of migration and marauders from distant lands, every one of them left an indelible imprint which was absorbed into the Indian way of life. Every aspect of the country presents itself on a massive, exaggerated scale, worthy in comparison only to the superlative mountains that overshadow it. It is this variety which provides a breathtaking ensemble for experiences that is uniquely Indian. Perhaps the only thing more difficult than to be indifferent to India would be to describe or understand India completely. There are perhaps very few nations in the world with the enormous variety that India has to offer. Modern day India represents the largest democracy in the world with a seamless picture of unity in diversity unparalleled anywhere else."
All religions share only one thing in common ie. Don't Sin ...that may bring ecstasy, libration, enlightenment, salvation , freedom, emancipation, deliverance, release from worldly existence and final beatitude to every human being for which he has been created by the creator ...he himself is equvalent to God
The kingdom of god lies in the man himself - Jesus
...in nutshell HINDUTVA which intelligentsia of the world feels that it exist in every particle of India.
But Politicians are unable to digest it ...they want to rule even over God ...India!!!
Swadi 'Paap Saar' Uvaach
Please note, Hindutva is no religion but a way of life, a geographical identity of people of Indus land (every one knows that indus means predivided india) . Read this subject thoroughly and in depth. Try to understand it that Hindutva only can make the whole world Secular i.e. a secure world for every human being on the Planet. Probably even Hindus do not know the meaning of Hindutvata that is why Hindutva is probably going to be extinct.
See that how whole world feels about Hindutva and India :
Will Durant, American historian: "India was the motherland of our race, and Sanskrit the mother of Europe's languages: she was the mother of our philosophy; mother, through the Arabs, of much of our mathematics; mother, through the Buddha, of the ideals embodied in Christianity; mother, through the village community, of self-government and democracy. Mother India is in many ways the mother of us all".
Mark Twain, American author: "India is, the cradle of the human race, the birthplace of human speech, the mother of history, the grandmother of legend, and the great grand mother of tradition. our most valuable and most instructive materials in the history of man are treasured up in India only."
Albert Einstein, American scientist: "We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made."
Max Mueller, German scholar: If I were asked under what sky the human mind has most fully developed some of its choicest gifts, has most deeply pondered on the greatest problems of life, and has found solutions, I should point to India
Romain Rolland, French scholar : "If there is one place on the face of earth where all the dreams of living men have found a home from the very earliest days when man began the dream of existence, it is India."
Henry David Thoreau, American Thinker & Author: Whenever I have read any part of the Vedas, I have felt that some unearthly and unknown light illuminated me. In the great teaching of the Vedas, there is no touch of sectarianism. It is of all ages, climbs, and nationalities and is the royal road for the attainment of the Great Knowledge. When I read it, I feel that I am under the spangled heavens of a summer night.
R.W. Emerson, American Author: In the great books of India, an empire spoke to us, nothing small or unworthy, but large, serene, consistent, the voice of an old intelligence, which in another age and climate had pondered and thus disposed of the questions that exercise us.
Hu Shih, former Ambassador of China to USA: "India conquered and dominated China culturally for 20 centuries without ever having to send a single soldier across her border."
Keith Bellows, National Geographic Society : "There are some parts of the world that, once visited, get into your heart and won't go. For me, India is such a place. When I first visited, I was stunned by the richness of the land, by its lush beauty and exotic architecture, by its ability to overload the senses with the pure, concentrated intensity of its colors, smells, tastes, and sounds... I had been seeing the world in black & white and, when brought face-to-face with India, experienced everything re-rendered in brilliant technicolor."
A Rough Guide to India: "It is impossible not to be astonished by India. Nowhere on Earth does humanity present itself in such a dizzying, creative burst of cultures and religions, races and tongues. Enriched by successive waves of migration and marauders from distant lands, every one of them left an indelible imprint which was absorbed into the Indian way of life. Every aspect of the country presents itself on a massive, exaggerated scale, worthy in comparison only to the superlative mountains that overshadow it. It is this variety which provides a breathtaking ensemble for experiences that is uniquely Indian. Perhaps the only thing more difficult than to be indifferent to India would be to describe or understand India completely. There are perhaps very few nations in the world with the enormous variety that India has to offer. Modern day India represents the largest democracy in the world with a seamless picture of unity in diversity unparalleled anywhere else."
All religions share only one thing in common ie. Don't Sin ...that may bring ecstasy, libration, enlightenment, salvation , freedom, emancipation, deliverance, release from worldly existence and final beatitude to every human being for which he has been created by the creator ...he himself is equvalent to God
The kingdom of god lies in the man himself - Jesus
...in nutshell HINDUTVA which intelligentsia of the world feels that it exist in every particle of India.
But Politicians are unable to digest it ...they want to rule even over God ...India!!!
Swadi 'Paap Saar' Uvaach
Tuesday, 7 May 2013
Hindutva means Secularism
World Secularism will vanish...
let Hindutva be extinct from the Planet.
Secularism is the key word for Politicians to remain in the power that means security to every region... at the cost of India and Hindutv.
Hindutv is no religion but a way of life, a geographical identity of people of Indus land (every one knows that indus means predivided india) . Read it thoroughly, please understand it and make the whole world Secular i.e. a secure world for every human being on the Planet. Swadi 'Paap Saar' Uvaach
Wednesday, 6 March 2013
नेतृत्व राष्ट्र का
(2)
Swami Divyastra Leadership Quotient
स्वामी दिव्यास्त्र जनप्रतिनिधि मूल्यांकन
प्रस्तावना
कैसे हो जनता के प्रतिनिधि, कैसा हो उनका व्यक्तित्व कैसे बांधे वो अपने आपको एक अदभुत सीमा रेखा में जिससे वह दे पाए राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी इस गरिमा की महक अनुभव कर पाए समाज के
हर वर्ग का व्यक्ति.
क्या है लीडरशिप कोशेंट
व्यक्ति कि किसी भी क्षमता को बताने की सरलतम विधि है उसको कोशेंट में अभिव्यक्त करना. जैसे - Intelligence Quotient (IQ-बुद्धिमता), Emotionality Quotient (EQ-भावनात्मकता), Happiness Quotient (HQ-प्रसन्नता), Adjustment Quotient (AQ-सामंजस्य क्षमता) Religiosity Quotient, (RQ - निष्ठां ) Spirituality Quotient.(SQ-आध्यात्मिकता).
इसी प्रकार से यदि जन प्रतिनिधियों की गरिमा, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति समर्पण भावना का मापन किसी कोशेंट के अंतर्गत आ जाये तो जनप्रतिनिधि को केवल एक ही शब्द कहना पड़ेगा की मेरा लीडरशिप कोशेंट का मूल्यांकन इतना है. इससे जनता को भी लीडर को चुनने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी. इसको बनाने में सभी प्रकार के मानको का एक फॉर्मेट बनाया गया है जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि के समस्त आयामों को लिया गया है इस प्रणाली को यदि सही रूप से विकसित कर दिया जाये तो विश्वभर के किसी भी राष्ट्र में अपने नेता को चुनना अत्यंत सरल हो जायेगा ये कोशेंट कोई स्थिर मानक नहीं है .ये घट बढ़ सकता है यदि ये कोशेंट घटता है तो नेता द्वारा अभिव्यक्त कोसेंट उसको अपने पद से हटने के लिए बाध्य करेगा और यदि ये बढ़ता है तो इसका अर्थ यह होगा कि उसका समर्पण जनता के प्रति और भी अधिक हो गया है . यह कोशेंट १०० के पैमाने से भी लीडर कि क्षमताओ को देखते हुए अधिक हो सकता है
इस लीडरशिप कोशेंट का परिणाम (LQ) जानने के लिए इसमें लीडर की जीवनशैली का अध्ययन तीन भागो में किया गया है . इस फॉर्मेट के प्रथम चरण के अध्ययन मैं लीडर का भूतकाल है दुसरे चरण में लीडर का वर्तमान मैं अपने लीडर शिप कोशेंट के प्रति कटिबद्धता और उसकी राष्ट्र के प्रति संपूर्ण त्याग की वचनबद्धता है एवं तीसरे चरण मैं लीडरशिप कोशंत (LQ) के वज्ञानिक प्रमाण होंगे
इन सब चरणों को इस प्रकार से लिया गया है की चाहे लीडर का भूतकाल कुछ भी रहा हो ,वो कितना भी बड़ा अपराधी रहा हो , तब भी वो राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक बनने की क्षमता रखता है और राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक कहला सकता है . इस कोशेंट में मनोवैज्ञानिक एवं अतिआधुनिक तकनीको को भी शामिल किया गया है जो कि एक प्रकार से लीडर की वचनबद्धता के वैज्ञानिक प्रमाण होंगे और इस प्रकार से कोशेंट पूरी तरह से एक वैज्ञानिक आंकलन होगा . इस कोशेंट का पूरा परिणाम जानने के लिए एक निश्चित केंद्र पर इसका मूल्यांकन किया जा सकता है जहा पर पुरे मानको को लगाने के बाद कोशेंट को घोषित किया जा सकता है . इस लीडरशिप कोशेंट (LQ) निकालने का तरीका बहुत ही सरल है जिसमे केवल कुछ घंटो का समय ही लगेगा और किसी भी व्यक्ति का लीडरशिप कोशेंट (LQ) निकालने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना भी आवश्यक नहीं है . जो व्यक्ति इन कोशेंट के उच्चतम मानको पर होगा वो जनता द्वारा या किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा राष्ट्र के नेतृत्व के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा सकता है
----------------------------
जिसको न निज जाति, निज धरम, निज देश का अभिमान है. वो नर नहीं नर पशु निरा है और मृतक समान है - राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त
एक अभिव्यक्ति लीडरशिप कोशेंट के प्रति :- उनमे हो बुद्धिमता, ईमानदारी, संवेदनशीलता , अपराधहीनता एवं अन्य श्रेष्ठतम भावनाओ की पराकाष्ठा चाहे इसके लिए उन्हें देना पड़े एक सम्पूर्ण मनोवैज्ञानिक परीक्षण का प्रमाण .
- हो उनके मस्तिष्क का एक अति आधुनिक अध्ययन एवं सूक्षतम विश्लेषण जो बता सके उनके मस्तिष्क की संरचना, कर सके उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विश्लेषण और दे सके उनके मस्तिष्क की भावनाओ की वैज्ञानिक प्रमाणकता
- मादक पदार्थो का सेवन न हो उनकी जीवन शैली में
- आपराधिक मामलो की गंध उनको छु भी न पाए और न ही छुआ हो या अपनी परिभाषा से वे स्वयं निश्चित करें की वो है अब राष्ट्र के प्रति समर्पित, वचनबद्ध और कोई नहीं उठा सकता उन पर अब एक भी ऊँगली चाहे वो रहे हो पहले कितने भी बड़े दोषी पर अब बन गए है वाल्मीकि, सम्पूर्ण राष्ट्र की सेवा के लिए हुआ है उनका हृदय परिवर्तन या कायाकल्प
- उनकी जीवनशैली की हर बात पर अधिकार हो सबका और यह उपलब्ध हो सम्पूर्ण समाज को
- शिक्षित हो या अशिक्षित नहीं महत्व इसका, सेवा की क्षमता है उनके पास है सत्य का भण्डार
- राष्ट्र सेवा के लिए त्याग सके अपने परिवार को और मिले अपने परिवारजनो से ऐसे ही जैसे वो मिलते है जनसाधारण से
- अपनी संपूर्ण संपत्ति करें राष्ट्र को समर्पित और बने संपत्ति शून्य और पद छोड़ने के बाद भी रहे संपत्ति शून्य, आजीवन
- उनको उपलब्ध सेवाए हो उनके दायित्व की गरिमा के अनुरूप केवल तब तक जब तक वो है उस पद पर
- पद छोड़ने के बाद शेष जीवन वो काटे एक सामान्य नागरिक के रूप में जिसमे उनको मिले एक रहने का स्थान, न्यूनतम धन एवं भोजन.
- किसी भी धर्म से सम्बंधित आयोजनों में वो बाधित करें अपना प्रवेश एवं स्वयं का अभिभाषण . धरम स्थल पर प्रवेश करें तो केवल एक धरम पालक व्यक्ति के रूप में
- हो कर्म उनके ऐसे की जीवन मैं उन्हें आवश्यकता ही न पड़े अपने ही समाज से सुरक्षा की
- अपने लीडरशिप कोशेंट (LQ) को उच्चतम मानको तक ले जाने के प्रति रखे सम्पूर्ण निष्ठां एवं संकल्प
बनना है प्रतिनिधि जनता का राष्ट्रहित में, त्याग कर सब कुछ
हो लीडर इतना पूज्य की ईश्वर भी हो उसके LQ के सम्मुख नतमस्तक
निज गौरव का नित ज्ञान रहे, हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
सब जाय अभी पर मान रहे, मरणोत्तर गुंजित गान रहे
सब जाय अभी पर मान रहे, मरणोत्तर गुंजित गान रहे
Leader assessment format to determine LEADER QUOTIENT follows :
Swami Divyastra Leadership Quotients - Format to calculate LQ (Leadership Quotient) is under preparation which will be published in the Blog within fortnight. Your valuable suggestion are egarly awaited to include in this LQ Tool (Leadership Quotient Tool)
Leader Quotient
(1)
नेतृत्व राष्ट्र का
Swami Divyastra Leadership Quotient
स्वामी दिव्यास्त्र जनप्रतिनिधि मूल्यांकन
प्रस्तावना
कैसे हो जनता के प्रतिनिधि, कैसा हो उनका व्यक्तित्व कैसे बांधे वो अपने आपको एक अदभुत सीमा रेखा में जिससे वह दे पाए राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी इस गरिमा की महक अनुभव कर पाए समाज के
हर वर्ग का व्यक्ति.
प्रस्तावना
जो भी लीडर कोसेंट का परिणाम है या लीडर कोसेंट है उसमे पुरानी जीवनशैली को नहीं देखा गया है क्योकि यह जीवनशैली उसी अव्यवस्थित समाज का हिस्सा रहा है जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर उसी तरह से पड़ता है जिस तरह का जीवन वह समाज के अनुरूप जीता है . पर अब एक लीडर के रूप मैं व्यक्ति अपने आप को परिवर्तित करना चाहता है , आज से या अपने निर्वाचन के बाद जो भी उसका लीडरशिप कोशेंट है उसके लिए बनायीं गयी निरिक्षण प्रणाली के अंतर्गत वह अपना लीडर कोसेंट स्थिर रखने के लिए कटिबद्ध है . उसका अतीत चाहे कितना भी पापो से भरा या अपराधियो जैसे रहा हो लेकिन अब उसका आपको दिया गया लीडर कोसेंट ही उसका वर्तमान है और अब वह अपनी समस्त क्षमताओ से इस कोसेंट को स्थिर रखेगा या इसे दिए गए लीडर अस्सेस्मेंट फॉर्मेट के अनुसार १०० तक या इससे ऊपर ले जाने का भरसक प्रयास करेगा .
Easiest way to select your leader through Swami Divyastra Leader Quotients , e.g.
P.M. Leader Quotient, M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient and other Leader Quotients.
What is Leader Quotient ?
*100 given Task Points (which Leader Commits to do) - Task Points (which Leader is unable to Commit) = LEADER QUOTIENT (M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient etc.)
- This quotient also include a complete psychometric assessment (IQ, Personality Test, Organizational Capacity, Creativity, Emotionality Index, Spiritual Index etc. of the individual) and Brain SPECT for human behaviour report of the individual who wants to become a leader. If these results are satisfactory or above average, this will add to his Leader quotient . These reports will be taken into consideration and act as a tool in assessing Leader Quotient.
- The value of quotient may be leveled above 100 if a leader commits for super tasks according to assessment format.
- These Task Points may very for different kind of leadership status
A monitoring of Leader Quotient may be done every month by the 10 individuals of repute in that area which will have a meeting with the leader every month in the presence of media and if Leader is not able to convinces about the objection raised or commitments not fulfilled, leader should resign from his post .
एक अभिव्यक्ति राष्ट्र धर्मं के प्रति :
- मतदान न करना राष्ट्र द्रोह से कम नहीं
- मतदान करना और श्रेष्ठंतम व्यक्ति को चुनना यानि की सत्ता मैं आपकी संपूर्ण भागेदारी l
- मतदान को शत प्रतिशत करने के लिए संपूर्ण जनता चुनाव आयोग से एक निवेदन करें की वो मतदाता को एक प्रमाणपत्र वोटिंग के समय ही जारी करें जो की किसी भी परिस्थिति मैं उसके राष्ट्र के प्रति बहुमूल्य योग का मापदंड माना जाये. चाहे उसकी नौकरी मैं उन्नति का आकलन हो या इंकमटैक्स में छुट या किसी भी अन्य मामले में बने उसकी राष्ट्र धर्मं के प्रति उसकी मानसकिता का प्रतिबिम्ब l
- प्रस्तावित लीडरशिप कोशेंट के अनुसार किसी भी मतदाता लीडर को चुनने में नहीं लेगा एक भी क्षण का समय l
- यह स्वामी दिव्यास्त्र लीडर कोसेंट् परिवर्त्निये है जिसके अनुसार लीडर की गिरती हुई या राष्ट्र के प्रति समर्पित योगदान का आंकलन हर क्षण उपलब्ध रहेगा l
- इस कोशेंट में लीडर के भूतकाल के दोष, वर्तमान में उसकी स्तिथि ,भविष्य में राष्ट्र के प्रति उसके दिए गए वचनबद्धता एवं प्रकृति की उसको दी हुई क्षमताओ का संपूर्ण वज्ञानिक आंकलन भी सम्मिलित है... शेष
Swami Divyastra Leadership Quotients - Format to calculate LQ (Leadership Quotient) is under preparation which will be published in the Blog within fortnight. Your valuable suggestion are egarly awaited to include in this LQ Tool (Leadership Quotient Tool)
सरलतम विधि से अपने नेताओ को चुने ' स्वामी दिव्यास्त्र लीडर कोसेंट्स ' - प्रस्तावना ...Leader has to just say to his Voters that my Leader Quotient is ...70 * Details of Leader Quotient assessment follows
(2)
Swami Divyastra Leadership Quotients - Format to calculate LQ (Leadership Quotient) is under preparation which will be published in the Blog within fortnight. Your valuable suggestion are egarly awaited to include in this LQ Tool (Leadership Quotient Tool)
Swami Divyastra Leadership Quotient
स्वामी दिव्यास्त्र जनप्रतिनिधि मूल्यांकन
प्रस्तावना
कैसे हो जनता के प्रतिनिधि, कैसा हो उनका व्यक्तित्व कैसे बांधे वो अपने आपको एक अदभुत सीमा रेखा में जिससे वह दे पाए राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी इस गरिमा की महक अनुभव कर पाए समाज के
हर वर्ग का व्यक्ति.
क्या है लीडरशिप कोशेंट
व्यक्ति कि किसी भी क्षमता को बताने की सरलतम विधि है उसको कोशेंट में अभिव्यक्त करना. जैसे - Intelligence Quotient (IQ-बुद्धिमता), Emotionality Quotient (EQ-भावनात्मकता), Happiness Quotient (HQ-प्रसन्नता), Adjustment Quotient (AQ-सामंजस्य क्षमता) Religiosity Quotient (RQ - निष्ठां ) Spirituality Quotient.(SQ-आध्यात्मिकता).
इसी प्रकार से यदि जन प्रतिनिधियों की गरिमा, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति समर्पण भावना का मापन किसी कोशेंट के अंतर्गत आ जाये तो जनप्रतिनिधि को केवल एक ही शब्द कहना पड़ेगा की मेरा लीडरशिप कोशेंट का मूल्यांकन इतना है. इससे जनता को भी लीडर को चुनने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी. इसको बनाने में सभी प्रकार के मानको का एक फॉर्मेट बनाया गया है जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि के समस्त आयामों को लिया गया है इस प्रणाली को यदि सही रूप से विकसित कर दिया जाये तो विश्वभर के किसी भी राष्ट्र में अपने नेता को चुनना अत्यंत सरल हो जायेगा .ये कोशेंट कोई स्थिर मानक नहीं है .ये घट बढ़ सकता है यदि ये कोशेंट घटता है तो नेता द्वारा अभिव्यक्त कोसेंट उसको अपने पद से हटने के लिए बाध्य करेगा और यदि ये बढ़ता है तो इसका अर्थ यह होगा कि उसका समर्पण जनता के प्रति और भी अधिक हो गया है . यह कोशेंट १०० के पैमाने से भी लीडर कि क्षमताओ को देखते हुए अधिक हो सकता है
इस लीडरशिप कोशेंट का परिणाम (LQ) जानने के लिए इसमें लीडर की जीवनशैली का अध्यन तीन भागो में किया गया है . इस फॉर्मेट के प्रथम चरण के अध्ययन में लीडर का भूतकाल है दुसरे चरण मैं लीडर का वर्तमान में अपने लीडर शिप कोशेंट के प्रति कटिबद्धता और उसकी राष्ट्र के प्रति संपूर्ण त्याग की वचनबद्धता है एवं तीसरे चरण मैं लीडरशिप कोशंत (LQ) के वैज्ञानिक प्रमाण होंगे
इन सब चरणों को इस प्रकार से लिया गया है की चाहे लीडर का भूतकाल कुछ भी रहा हो ,वो कितना भी बड़ा अपराधी रहा हो , तब भी वो राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक बनने की क्षमता रखता है और राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक कहला सकता है . इस कोशेंट में मनोवैज्ञानिक एवं अतिआधुनिक तकनीको को भी शामिल किया गया है जो कि एक प्रकार से लीडर की वचनबद्धता के वैज्ञानिक प्रमाण होंगे और इस प्रकार से कोशेंट पूरी तरह से एक वैज्ञानिक आंकलन होगा . इस कोशेंट का पूरा परिणाम जानने के लिए एक निश्चित केंद्र पर इसका मूल्यांकन किया जा सकता है जहा पर पूरे मानको को लगाने के बाद कोशेंट को घोषित किया जा सकता है . इस लीडरशिप कोशेंट (LQ) निकालने का तरीका बहुत ही सरल है जिसमे केवल कुछ घंटो का समय ही लगेगा और किसी भी व्यक्ति का लीडरशिप कोशेंट (LQ) निकालने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना भी आवश्यक नहीं है . जो व्यक्ति इन कोशेंट के उच्चतम मानको पर होगा वो जनता द्वारा या किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा राष्ट्र के नेत्तृत्व के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा सकता है
एक अभिव्यक्ति लीडरशिप कोशेंट के प्रति :
- उनमे हो बुद्धिमता, ईमानदारी, संवेदनशीलता, अपराधहीनता एवं अन्य श्रेष्ठतम भावनाओ की पराकाष्ठा . चाहे इसके लिए उन्हें देना पड़े उन्हें सम्पूर्ण मनोवैज्ञानिक परिक्षण का प्रमाण .
- हो उनके मस्तिष्क का एक अति आधुनिक अध्ययन एवं सूक्षतम विश्लेषण जो बता सके उनके मस्तिष्क की संरचना, कर सके उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विश्लेषण और दे सके उनके मस्तिष्क की भावनाओ कि वैज्ञानिक प्रमाणकता
- राष्ट्र सेवा के लिए त्याग सके अपने परिवार को और और मिले अपने अपरिवारजनो से ऐसे ही जैसे वो जनसाधारण से
- अपनी संपूर्ण संपत्ति को राष्ट्र को समर्पित कर दे
- शेष जीवन वो काटे एक सामान्य नागरिक के रूप में जिससे उनको मिले एक रहने का स्थान, न्यूनतम धन एवं भोजन .
- आपराधिक मामलो की गंध उनको छु भी न पाए और न ही छुआ हो
- किसी भी धर्म से सम्बंधित आयोजको मैं वो बाधित करें प्रवेश अपना एवं स्वयं का अभिभाषण से . धरम स्थल पर प्रवेश करें तो केवल एक धरम पालक व्यक्ति के रूप में
- मादक पदार्थो का सेवन न हो उनकी जीवन शैली में
- उनको उपलब्ध सेवाए हो उनके राष्ट्र चालक - सह चालक एवं जनप्रतिनिधि के दायित्व पद एवं दायित्व की गरिमा के अनुरूप केवल तब तक जब वो है उस पद पर : हो कर्म उनके ऐसे की शेष जीवन मैं उन्हें आवश्यकता ही न पड़े अपने ही समाज से सुरक्षा की
जो भी लीडर कोशेंट का परिणाम है या लीडर कोशेंट है उसमे लीडर कि सभी जीवनशीलताओ को लिया गया है और उसकी समाज के प्रति अभिव्यक्त कटिबद्धता को भी पूरी तरह से जोड़ दिया गया है न कि केवल उसके अतीत को शायद उसकी अतीत जीवनशैली उसी अव्यवस्थित समाज का हिस्सा रहा है जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर उसी तरह से पड़ता है जिस तरह का जीवन वह समाज के अनुरूप जीता है . पर अब एक लीडर के रूप मे व्यक्ति अपने आप को परिवर्तित करना चाहता है , आज से या अपने निर्वाचन के बाद जो भी उसका लीडरशिप कोशेंट है उसके लिए बनायीं गयी निरिक्षण प्रणाली के अंतर्गत वह अपना लीडर कोशेंट स्थिर रखने के लिए कटिबद्ध है . उसका अतीत चाहे कितना भी पापो से भरा या अपराधियो जैसे रहा हो लेकिन अब उसका आपको दिया गया लीडर कोशेंट ही उसका वर्तमान है और अब वह अपनी समस्त क्षमताओ से इस कोशेंट को स्थिर रखेगा या इसे दिए गए लीडर असेस्मेंट फॉर्मेट के अनुसार १०० तक या इससे ऊपर ले जाने का भरसक प्रयास करेगा .
इस कोशेंट के मापन के लिए एक परिकल्पना नीचे दी जा रही है जिसके अंतर्गत फॉर्मेट को भरने में थोडा ही समय लीडर को देना होगा और भविष्य में इस प्रणाली को विकसित करने का प्राविधान भी दिया जा रहा है
फॉर्मेट १ कोशेंट १०० से कम (सामान्य फॉर्मेट)
टास्क लीडर का उत्तर कोसेंट अंक मुल्याकित
आयु ४० से कम/६५ से कम/ ८० से कम १५/१०/५
शिक्षा प्ररिमरी (८ तक) / पुर्व स्नातक/ स्नातक/उच्च शिक्षा 5/१०/१५/२०
शिक्षा प्ररिमरी (८ तक) / पुर्व स्नातक/ स्नातक/उच्च शिक्षा 5/१०/१५/२०
अविवाहित १०
कभी भी कोई आपराधिक मुकदमा नहीं १०
मादक पदार्थो का सेवन कभी भी नहीं १०
मनोवैज्ञानिक परिक्षण
रोशार्क एवं होल्त्ज़ मैंन इंक ब्लोट परिक्षण : २०
सृजनशीलता, संवेदनशीलता,
बुद्धिमत्ता , व्यस्थापनशीलता, व्यक्तित्वशीलता, मुलभूतशीलता,
सामजस्य क्षमता, सच्चरित्रता का एक मनोवैज्ञानिक आंकलन
कभी भी कोई आपराधिक मुकदमा नहीं १०
मादक पदार्थो का सेवन कभी भी नहीं १०
मनोवैज्ञानिक परिक्षण
रोशार्क एवं होल्त्ज़ मैंन इंक ब्लोट परिक्षण : २०
सृजनशीलता, संवेदनशीलता,
बुद्धिमत्ता , व्यस्थापनशीलता, व्यक्तित्वशीलता, मुलभूतशीलता,
सामजस्य क्षमता, सच्चरित्रता का एक मनोवैज्ञानिक आंकलन
Intelligence Quotient (बुद्धिमता) - IQ १०
Emotionality Quotient (भावनात्मकता) - EQ/EI १०
Religiosity Quotient, (निष्ठावाद ) - RQ/RI १०
Spirituality Quotient.(आध्यात्मिकता) - SQ/SI १०
Honesty Index (सत्यनिष्ठ) - HI १०
Sincerity Index (गंभीरता) - SI १०
मैं आरक्षण मुक्त भारत का निर्माण करूँगा
मैं किसी भी प्रकार के अल्पसंख्यक आरक्षण को समर्थन नहीं दूंगा
मैं किसी भी धार्मिक आयोजन मैं भाषण नहीं दूंगा
मैं अपना जीवन को हर प्रकार से समाजसेवा के लिए समर्पित कर दूंगा
मेरी जीवनशैली की हर बात पर सबका अधिकार होगा और यह मैं मांगे जाने पर या बिना मांगे ही इसको प्रस्तुत करता रहूँगा
मैं हर माह अपनी बढ़ी घटती सम्पत्ति की तुलना को हर माह प्रस्तुत करूँगा
मेरे संसर्ग मैं कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो अपराध दोषी हो या जिस पर अपराधिक मुक़दमे चल रहे हो
मैं अपने खेत्र छेत्र के हर व्यक्ति को चाहे वो किसी भी श्रेणी का हो जीवन की मूलभूत आवश्यकताओ को एक निश्चित दाम पर दिलाऊंगा
मैं अपने क्षेत्र में १० ऐसे व्यक्तियों को नियुक्त करूँगा जो बुद्धामिता, इमानदारी , संवेदनशीलता, एवं अन्य श्रेष्तम भावनाओ की पराकाष्ट पर समाज द्वारा पहले से ही मान्य होंगा यदि मैं हर माह उनसे एक मीटिंग करूँगा जिसमे वो मेरे किये गए कार्यो या दुश्कर्यो का विवेचन करेंगे और यदि वो सर्वसम्मति से कहेंगे तो मैं अपने पद का त्याग कर दूंगा
निर्वाचित होने के बाद मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहूँगा और जब तक मैं मंत्री पद पर हु मैं अपने परिवार वालो से वैसे ही मिलूँगा जैसे जनसाधारण से
मैं भारत के प्रत्यक नागरिक के लिए एक ही प्रकार की कानून व्यस्था लागु करूँगा
मैं चाहे किसी भी धरम का हू उस धरम के लोगो का किसी भी प्रकार से पक्ष नहीं लूँगा
मैं भारत के प्रत्यक नागरिक के लिए एक ही प्रकार की कानून व्यस्था लागु करूँगा
मैं चाहे किसी भी धरम का हू उस धरम के लोगो का किसी भी प्रकार से पक्ष नहीं लूँगा
मैं अपने साथ अपने परिवार एवं निकट संबंधितो का सम्पूर्ण बयौरा प्रति ३ माह मैं प्रस्तुत करूँगा
मुझे जो सेवाए मेरे पद के अनुरूप मिलेंगे अपने राष्ट्र सम्बन्धी कार्यो के लिए प्रयोग करूँगा अन्यथा मेरा जीवन एक सामान्य नागरिक की तरह ही होगा
मुझे जो सेवाए मेरे पद के अनुरूप मिलेंगे अपने राष्ट्र सम्बन्धी कार्यो के लिए प्रयोग करूँगा अन्यथा मेरा जीवन एक सामान्य नागरिक की तरह ही होगा
मैं अपने निजी कार्यो के लिए ट्रेन बस इत्यादि का ही प्रयोग करूँगा मैं अपनी सरकारी और गैर सरकारी हवाई यात्राओ का ब्यौरा प्रति माह दूंगा
मेरे सरकारी आवास पर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा
मेरे सरकारी आवास पर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा
मेरे परिवार से मिलने का स्थान एक सरकारी आवास के अतिरिक्त एक छोटा फ्लैट ही रहेगा जो सब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए एक जैसा ही होगा
मैं अपने जनप्रतिनिधि होने की कोई भी तनख्व नहीं लूँगा जो भी मेरे सरकारी और निजी कार्यो पर कर्चा आएगा उसका विवरण शाशन को देकर मैं वो राशी प्राप्त करके चुकाऊंगा
मैं अपने क्षेत्र की जनसँख्या नियंत्रित करने का प्रयास और उसका एक तुलनात्मक बोयुरा प्रति वर्ष दूंगा और जनसँख्या नियंत्रित करने के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति को भारत के एक ही कानून के अंतर्गत रखते हुए उसके बारें में वक्तव्य जारी किया करूँगा
मैं जनसँख्या रोकने के प्रति ४ अन्य निम्नलिखित कार्य करूँगा
मै अपने क्षेत्र की पोलिस पर संपूर्ण निगरानी रक्खूँगा पोलिसे में कार्यरत कर्मचारियों, उच्च अधिकारियो से लेकर निम्नतम अच्छे कर्मचारियों के पहचान रखूँगा और उन्हें हर प्रकार से उन्नति दूंगा और इस आंकलन को मीडिया के सामने प्रस्तुत करता रहूँगा में अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिको से जुडा रहूँगा और निश्चित समय पर उनसे संगोष्टी करके अपने क्रिया कलापों के बारें अपने विचार लूँगा और उसे मीडिया के सामने प्रस्तुत करूँगा मैं अपने क्षेत्र की जनसँख्या नियंत्रित करने का प्रयास और उसका एक तुलनात्मक बोयुरा प्रति वर्ष दूंगा और जनसँख्या नियंत्रित करने के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति को भारत के एक ही कानून के अंतर्गत रखते हुए उसके बारें में वक्तव्य जारी किया करूँगा
मैं जनसँख्या रोकने के प्रति ४ अन्य निम्नलिखित कार्य करूँगा
- उन परिवारों को जिनके यहाँ दो बच्चे है उनके लिए अतिरिक्त सुविधाओ की व्यस्था बनाऊंगा
- उनके बच्चो के लिए स्कूल में फीस को न्यूनतम लेने के लिए कहूँगा
- छोटे परिवारों के लिए मेरी और से एवं अन्य संस्थाओ की और से समय समय पर पारितोषिक दिए जाने के लिए कहूँगा और मीडिया से प्रार्थना करूँगा की वो इस प्रकार की प्रक्रियाओ को नियमित रूप से दिखाए * बढती जनसँख्या
- जो व्यक्ति या संस्था इस दिशा में प्रयास करेंगी और उसका प्रमाण देंगी उनको में सरकारी सहायता दिलाऊंगा
- मतदान में निर्वाचन आयोग से प्रार्थना करूँगा की प्रत्येक व्यक्ति को मत देने का प्रमाण वोटिंग के समय ही जारी कर दे अन्यथा मैं अपने क्षेत्र जिन लोगो ने मतदान दिया है उसके लिए प्रमाण पत्र देने की व्यस्था करूँगा जो की उनका एक राष्ट्र धर्म निभाने का प्रमाण होगा और ये इसको कई सुविधाओ से जोड़ने का प्रयास करूँगा जैसे इनकमटैक्स में छूट सेल्स टैक्स में छूट स्कूल फीस में छूट सैलेरी इन्क्रीमेंट में बढोतरी किसी भी अपराध की सजा में छूट इत्यादि
मै किसी भी धार्मिक आयोजन में भाग नहीं लूँगा में अपनी या किसी भी जाति विशेष के पक्ष में कोई भी वार्तालाप नहीं करूँगा एक सामान्य नागरिक की भाति ही उसकी समस्याओ पर विचार करके आंकलन करके उसको समपूर्ण राष्ट्र का हित देखते हुई उचित सहायता देने का प्रयास करूँगा और इसे मै समय समय पर जनता के सामने प्रस्तुत करूँगा
तुम्हारे समर्थन से ' दिव्यास्त्र नियमावली ' के अंतर्गत बने असंख्य ' स्वामी दिव्यास्त्र ' राष्ट्र के लिए और सब मिलकर बनाये सर्वजन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक कवच या ब्रम्हास्त्र हो कुछ इन जन प्रतिनिधियों का व्यक्तित्य एवं जीवनशैली इस तरह से कि उदहारण बने हर देश के लिए प्राथमिकता दो ऐसे प्रतिनिधियों को जो निम्न परिभाषाओ को अपनाने के लिए पहले से ही हो तैयार
तुम्हारे समर्थन से ' दिव्यास्त्र नियमावली ' के अंतर्गत बने असंख्य ' स्वामी दिव्यास्त्र ' राष्ट्र के लिए और सब मिलकर बनाये सर्वजन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक कवच या ब्रम्हास्त्र हो कुछ इन जन प्रतिनिधियों का व्यक्तित्य एवं जीवनशैली इस तरह से कि उदहारण बने हर देश के लिए प्राथमिकता दो ऐसे प्रतिनिधियों को जो निम्न परिभाषाओ को अपनाने के लिए पहले से ही हो तैयार
मेरी संतानों की पद्धि विवाह इत्यादि पर जो कराच सर्कार द्वारा गोषित किया जायेगा जो सबके लिए सामान होगा वो मेरी संताने सरकार से खुद प्राप्त करेंगेई और अपना गुजर बसर खुद करेंगी
मेरा किसी भी प्रकार के व्यसाय आदि से कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा और यदि है तो निर्वाचित होने के बाद मैं घोषित कर के समाप्त कर दूंगा
ब्रेन स्पेक्ट रिपोर्ट
मैं अपनी संपत्ति निर्वाचित होने के बाद राष्ट्र के नाम कर दूंगा और यह संपत्ति मेरे पद पर रहने और चोद्द्ने के बाद भी शुन्य रहेगी आजीवन शेष जीवन यदि मैं पद पर नहीं रहता हू तो सरकार द्वारा दी गयी मेरी नुयानतम नुनतम सुविधाओ पर ही जिसमे रहने का स्थान पेंशन तथा भोजन की सुविधा रहेगी उसे ही मैं जीवन व्यापन करूँगा मैं राष्ट्र सेवा के लिए अपने जीवन भर के लिए अपने पुरे परिवार को त्याग दूंगा मेरी जीवन के हर क्षण को जानने के बारें मैं समाज का आधिकार रहेगा मैं कभी भी किसी धर्मं सम्बन्धी आयोजन मैं प्रवेश भाग नहीं लूँगा केवल एक अनजान धरम्पलक व्यक्ति तरह मैं धार्मिक स्थल मैं प्रवेश करूँगा धरम और जाति के प्रति किसी भी प्रकार का कोई भाषण नहीं दूंगा
- वर्ग (२) राष्ट्र चालक उपरोक्त संपूर्ण नियमावली का पालन करने के लिए ले आजीवन व्रत और रहे अविवाहित
- वर्ग (३) सह राष्ट्र चालक उपरोक्त अधिकांश नियमो का पालन करने के लिए वचन बद्ध
- वर्ग (४) जनप्रतिनिधि प्रकृति ने नहीं दिया उनका साथ फिर भी राष्ट्र सेवा के लिए है वो समर्पित और उपरोक्त नियमावली के प्रति अब वचनबद्ध
- वर्ग (५) जनप्रतिनिधि संपूर्ण राष्ट्र के लिए हुआ है उनका हृदय परिवर्तन या कायाकल्प
- वर्ग (६) जनप्रतिनिधि बुद्धिमता, शिक्षा एवं किसी अन्य दिशा मैं राष्ट्र मैं सम्मानित या जनसाधारण की दृष्टि मैं महानता के उचचतम मानको के शीर्ष पर और उपरोक्त नियमावली के प्रति गंभीर आस्था
- वर्ग (७) जनप्रतिनिधि अपनी परिभाषा स्वयं निश्चित करें की वो राष्ट्र एवं जनसेवक है वचनबद्ध और कोई नहीं उठा पायेगा उनपर अब एक भी ऊँगली
- वर्ग (८) जनप्रतिनिधि रहे हो पहले चाहे वो कितने भी बड़े अपराधी पर अब बन गए है वाल्मीकि
- वर्ग (९) जनप्रतिनिधि प्रकृति ने उनको कितनी भी कमिया क्यों न दी हो पर वो है मानव जाति के लिए कल्याणकारी
- वर्ग (१०) जनप्रतिनिधि शिक्षित हो या अशिक्षित है नहीं इसका महत्व सेवा की क्षमता है उनके पास और है उनके पास सच का भंडार
- वर्ग (११) जनप्रतिनिधि अपने सेवा-भाव की सीमाओं को वो एक छोटे गाव से लेकर कस्बो तक ही रख सकने के इक्छुक
- वर्ग (१२) जनप्रतिनिधि अगर अन्य कोई काम नहीं तो कर दे अपने आपको राष्ट्र के नाम बन जाओ राष्ट्र धरम प्रचारक
न कोई ले ऐसा पद लोलुपता में, बनना है प्रतिनिधि जनता का राष्ट्रहित में,
त्याग कर सब कुछ बने वो इतना पूज्य कि इश्वर भी हो उसके सम्मुख नतमस्तक
Easiest way to select your leader through Swami Divyastra Leader Quotients , e.g.
P.M. Leader Quotient, M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient and other Leader Quotients.
What is Leader Quotient ?
*100 given Task Points (which Leader Commits to do) - Task Points (which Leader is unable to Commit) = LEADER QUOTIENT (M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient etc.)
- This quotient also include a complete psychometric assessment (IQ, Personality Test, Organizational Capacity, Creativity, Emotionality Index, Spiritual Index etc. of the individual) and Brain SPECT for human behaviour report of the individual who wants to become a leader. If these results are satisfactory or above average, this will add to his Leader quotient . These reports will be taken into consideration and act as a tool in assessing Leader Quotient.
- The value of quotient may be leveled above 100 if a leader commits for super tasks according to assessment format.
- These Task Points may very for different kind of leadership status
A monitoring of Leader Quotient may be done every month by the 10 individuals of repute in that area which will have a meeting with the leader every month in the presence of media and if Leader is not able to convinces about the objection raised or commitments not fulfilled, leader should resign from his post .
Leader assessment format to determine LEADER QUOTIENT follows
Saturday, 12 January 2013
बढती जनसँख्या किसी ' जघन्य सामाजिक अपराध ' से कम नहीं
बढती जनसँख्या किसी ' जघन्य सामाजिक अपराध ' से कम नहीं
बढती जनसँख्या दे आपको
- ज्यादा बच्चे यानि माता पिता द्वारा उनके प्रति स्नेह, उनके रख- रखाव मे कमी जिससे न हो पाए बच्चो में पारस्परिक प्रेम की भाषा का विकास यानि ' बच्चे का नाना प्रकार से अभाव युक्त जीवन '
- इसी अभाव युक्त जीवन से जुड़ा विरोधाभास करता है बच्चे को बार बार कुंठित और पनपती है बच्चे में धीमे धीमे समाज के प्रति घृणा और शायद उसमे जन्म लेता है एक विद्रोही व्यक्तित्व
- बढती जनसँख्या यानि बढती बेरोजगारी, बढती भुखमरी, छीना झपटी और अपराध
- ऐसे अव्यवस्थित समाज में कब क्या दुर्घटना घट जाये, कब हो जाये कोई अनहोनी, चंद रुपयों के लिए हो जाते है खून
- रोके बढती जनसँख्या को, सुरक्षित करें अपने और अपने प्रियजनों के भविष्य को।
बढती जनसँख्या दे अनेक अन्य समस्याए
- इसके सामने सारी सरकारी परियोजनाये - बिजली, पानी, आवास व्यस्था, दिन पर पर होती चौड़ी सड़के, फ्लाई ओवर, आवागमन, परिवहन, रेल, बढ़ते हास्पिटल सभी है असमर्थ .
- कानून व्यस्था हो गई लाचार
- कोई भी सरकार पूरी न कर पायेंगी बढती जनसँख्या की बढती मांगे
- चरमराकर रह जायेगा कोई भी शासन
बस इतना ही नहीं ?
- देख ले अपने और अपने परिवार से जुड़े शारीरिक और मानसिक रोगों के इतिहास को
- कही आप देने तो नहीं जा रहे अपने बच्चो को अनुवांशिक शारीरिक रोग या अनुवांशिक भयानक मानसिक रोग जैसे स्किजोफ्रिनिया , असामान्य व्यक्तित्व रोग, नशा रोग, एडीएचडी, एडीडी, मूड डिसऑर्डर जो मूलतः कारण है बढ़ते हुए अपराधो का और आतंकवाद का, प्रायः अपराध और आतंकवाद से जुड़े लोग ग्रसित है इन्ही रोगों से
- रुके दे अपने बच्चे को स्नेह, न रखें उनके रख- रखाव मे कमी, हो आपके बच्चे में पारस्परिक प्रेम की भाषा का विकास, न मिले उसको एक अभाव युक्त जीवन
- आप अनुवांशिक रोगों को भी अपने बच्चे में परिलक्षित होने से भी पूर्णता रोक सकते है बस केवल अपने द्वारा दिए गए अच्छे संस्कारो से
- अच्छे संस्कार ...रोके बढती जनसँख्या, जिससे आप दे पाए अपने बच्चे को वो सब जो आप अपेक्षा रखते है अपने आस पास के वातावरण से ...एक स्वस्थ्य, नैतिक, व्यस्थित एवं अपराधमुक्त समाज
उत्तर है एक ही
- रोके बढती जनसँख्या
केवल एक ही है हल
अपेछित सामाजिक कायापलट और विकास का
भयमुक्त, अन्यायमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराधमुक्त, आतंकवादमुक्त समाज का
ले संकल्प, करें आवाहन!!! बढती जनसँख्या को रोकने का ...रोके बढती जनसँख्या - स्वादि
Monday, 7 January 2013
'Rape Free India Medal' for year 2013 by Swami Divyastra Vishwatmbhav Vishwabandhutva Charitable Trust
Solution 5
'Rape Free India Medal' for year 2013 by Swami Divyastra Vishwatmbhav Vishwabandhutva Charitable Trust for :
How much do you wish to see a Rape Free India ?
How much efforts are you putting in?
Following answers related to your awareness about the SD Rape Graph/SD Rape Quotient of your city will definitely solve this problem through a track which has questions to some other parameters but finally reflecting ...every minute diminishing and shattered India converting again into a Unified & Dignified India ...Rape Free India. This is the easiest way to involve every citizen to make a Incredible India . You can become an Indian Idol by sending data on following :
- Date
- City
- State
- Population of your city 5 years ago
- Current Population of your city
- No. of Rape Cases registered in your city Police Stations from 1st Jan. to 31st Dec. 2012
- No. of Convicts who were related to implementation of law (people working with police department, judicial representative and elected political leaders) themselves involved in Rape Cases
- No. of cases in which decision has been given by the Judiciary from 1st Jan. to 31st Dec. 2012
- SDRQ (No. of Rape cases registered in your city Police Stations from 1st Jan. to 31st Dec. 2012 / No. of cases in which decision by Hon'ble Court was executed ) of your city.
- Name of the judicial person who had maximum hearings in Rape cases on Table
- Name of the judicial person who has given maximum no. of sentences on Rape cases.
- Maximum Punishment given in a Rape case and by whom.
- Name of the person from your city either from administrative class, religious/political class even as an ordinary citizen has given an extra ordinary contribution in controlling Rape Graph.
Keep India posted. Your efforts in providing the above data will have an impact on above parameters which will finally motivate every citizen about his duties and responsibilities and build a Rape Free India i.e. ...every minute diminishing and shattered India converting again into a Unified & Dignified India. This Feed Back will assist us in identifying Indian Idol for 'Rape Free India Medal' for the year 2013 by Swami Divyastra Vishwatmbhav Vishwabandhutva Charitable Trust.
Note : The winner will be awarded with the Medal along with a Prize Money of Rs. 1 Crore (INR) on the basis of data collected for year 2013.
Wednesday, 2 January 2013
Solution 4 - Rules for SD RAPE Account
Solution 4
*Media to create and publish territory 'SD Rape Account for Rulers' every month and flash a major change, if any, in between...
Rape Account means number of cases of rape incidents registered in police stations per day adding to previous day account report in the constituency of a particular MLA**, MP***, Chief Minister**** including Prime Minister*****. It would begin from the day when a particular MLA to Prime Minister completes his Oath Ceremony and will be closing on the day when he resigns our voted out from his constituency. This will remain certainly a point of concern for the politician cum leader cum ruler of the society and he/she definitely would not dream a growth of amount in atleast this kind of account. Credit to this account will definitely mean that our constituency leader is loosing his credibility everyday, so the chances to remain in the power again & again: the topmost desire of the Leader at any cost. Here he would always like to have a 'Zero Account' ...to be a 'Zero SD Rape Account' leader.
* rape incidents registered in police stations per day adding to previous day account report
** His territory/region of his constituency
*** His territory/region of his constituency means all total no. of cases of **
**** Total No. of cases under all ***
***** Total No. of cases under all ****
Tuesday, 1 January 2013
Rapist to get punishment in the form of a Identifiable Title
Solution 3
If charges of Rape are proven to this Inhuman being by the Hon'ble Supreme Court that he has done this devilish & heinous crime, punishment should also include that he has to always write 'Rapist' after his Full Name for a definite period to life time as decided by the Hon'ble Court.
Subscribe to:
Posts (Atom)