Wednesday, 6 March 2013

नेतृत्व राष्ट्र का


(2)

नेतृत्व राष्ट्र का
 Swami Divyastra Leadership Quotient
स्वामी दिव्यास्त्र जनप्रतिनिधि मूल्यांकन
प्रस्तावना

कैसे हो जनता के प्रतिनिधि, कैसा हो उनका व्यक्तित्व कैसे बांधे वो अपने आपको एक अदभुत सीमा रेखा में जिससे वह दे पाए राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी इस गरिमा की महक अनुभव कर पाए समाज के 
हर वर्ग का व्यक्ति.
            
क्या है लीडरशिप कोशेंट
                    व्यक्ति कि किसी भी क्षमता को बताने की सरलतम विधि है उसको कोशेंट में अभिव्यक्त करना. जैसे - Intelligence Quotient (IQ-बुद्धिमता), Emotionality Quotient (EQ-भावनात्मकता), Happiness Quotient (HQ-प्रसन्नता), Adjustment Quotient (AQ-सामंजस्य  क्षमता) Religiosity Quotient, (RQ - निष्ठां )  Spirituality Quotient.(SQ-आध्यात्मिकता).
                        इसी प्रकार से यदि जन प्रतिनिधियों की गरिमा, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति समर्पण भावना का मापन किसी कोशेंट के अंतर्गत आ जाये तो  जनप्रतिनिधि को केवल एक ही शब्द  कहना पड़ेगा की मेरा लीडरशिप कोशेंट का मूल्यांकन इतना है.  इससे जनता को भी लीडर को चुनने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी. इसको बनाने में सभी प्रकार के मानको का एक फॉर्मेट बनाया गया है जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि के समस्त आयामों को लिया गया है इस प्रणाली को यदि सही रूप से विकसित कर  दिया जाये तो विश्वभर के किसी भी राष्ट्र में अपने नेता को चुनना अत्यंत सरल हो जायेगा ये कोशेंट कोई स्थिर मानक नहीं है .ये घट बढ़  सकता है  यदि ये कोशेंट घटता है  तो नेता द्वारा अभिव्यक्त कोसेंट उसको अपने पद से हटने के लिए बाध्य करेगा और यदि ये बढ़ता है तो इसका अर्थ यह होगा कि उसका समर्पण जनता के प्रति और भी अधिक हो गया है . यह  कोशेंट १०० के पैमाने से भी लीडर कि क्षमताओ को देखते हुए अधिक हो सकता है
                  इस लीडरशिप कोशेंट का परिणाम (LQ)  जानने के लिए इसमें लीडर की  जीवनशैली का  अध्ययन  तीन भागो  में  किया गया है . इस फॉर्मेट के प्रथम चरण के अध्ययन मैं लीडर का भूतकाल है दुसरे चरण में लीडर का वर्तमान मैं अपने लीडर शिप कोशेंट के प्रति कटिबद्धता और उसकी राष्ट्र के प्रति संपूर्ण त्याग की वचनबद्धता है एवं तीसरे चरण मैं लीडरशिप कोशंत (LQ) के वज्ञानिक  प्रमाण होंगे
                  इन सब चरणों को इस प्रकार से लिया गया है की चाहे लीडर का भूतकाल कुछ भी रहा हो ,वो कितना भी बड़ा अपराधी रहा हो , तब भी वो राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक बनने की क्षमता  रखता है  और राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक कहला सकता है . इस  कोशेंट में मनोवैज्ञानिक एवं अतिआधुनिक तकनीको को भी शामिल किया गया है जो कि एक प्रकार से लीडर की वचनबद्धता के वैज्ञानिक प्रमाण होंगे और इस प्रकार से कोशेंट पूरी तरह से एक वैज्ञानिक आंकलन होगा . इस कोशेंट का पूरा परिणाम जानने  के लिए एक  निश्चित केंद्र पर इसका मूल्यांकन किया जा सकता है जहा पर पुरे मानको को लगाने के बाद कोशेंट को घोषित किया जा सकता है . इस लीडरशिप कोशेंट (LQ)  निकालने का तरीका बहुत ही सरल है जिसमे केवल कुछ घंटो का समय ही लगेगा और किसी भी व्यक्ति का लीडरशिप कोशेंट (LQ) निकालने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना भी आवश्यक नहीं है . जो व्यक्ति इन कोशेंट के उच्चतम मानको पर होगा वो  जनता द्वारा या किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा राष्ट्र के नेतृत्व के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा सकता है
                                                         ----------------------------
जिसको न निज जाति, निज धरम, निज देश का अभिमान है. वो नर नहीं नर पशु निरा है और मृतक समान  है   - राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त
 एक अभिव्यक्ति लीडरशिप कोशेंट के प्रति :
  • उनमे हो बुद्धिमता, ईमानदारी, संवेदनशीलता , अपराधहीनता एवं अन्य श्रेष्ठतम भावनाओ की पराकाष्ठा  चाहे इसके लिए उन्हें देना पड़े एक सम्पूर्ण मनोवैज्ञानिक परीक्षण का प्रमाण . 
  • हो उनके मस्तिष्क का एक अति आधुनिक अध्ययन एवं सूक्षतम विश्लेषण जो बता सके उनके मस्तिष्क की संरचना, कर सके उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विश्लेषण और दे सके उनके मस्तिष्क की भावनाओ  की वैज्ञानिक प्रमाणकता
  • मादक पदार्थो का सेवन न हो उनकी जीवन शैली में  
  • आपराधिक मामलो की गंध उनको छु भी न पाए और न ही छुआ  हो या अपनी परिभाषा से वे स्वयं निश्चित करें की वो है अब राष्ट्र के प्रति समर्पित, वचनबद्ध और कोई नहीं उठा सकता उन पर  अब एक भी ऊँगली चाहे वो रहे हो पहले कितने भी बड़े दोषी पर अब बन गए है वाल्मीकि, सम्पूर्ण राष्ट्र की सेवा के लिए हुआ है उनका हृदय परिवर्तन या कायाकल्प
  • उनकी जीवनशैली की हर बात पर अधिकार हो सबका और यह उपलब्ध हो सम्पूर्ण समाज को 
  • शिक्षित हो या अशिक्षित नहीं महत्व इसका, सेवा की क्षमता है उनके पास है सत्य का भण्डार 
  • राष्ट्र सेवा के लिए त्याग सके अपने परिवार को और मिले अपने परिवारजनो से ऐसे ही जैसे वो मिलते  है जनसाधारण से
  • अपनी संपूर्ण संपत्ति करें राष्ट्र को समर्पित और बने संपत्ति शून्य और पद छोड़ने के बाद भी रहे संपत्ति शून्य, आजीवन  
  • उनको उपलब्ध सेवाए हो उनके दायित्व की गरिमा के अनुरूप केवल तब तक जब तक वो है उस पद पर 
  • पद छोड़ने के बाद शेष जीवन वो काटे एक सामान्य नागरिक के रूप में जिसमे उनको मिले एक रहने का स्थान, न्यूनतम धन एवं भोजन.
  • किसी भी धर्म से सम्बंधित आयोजनों में वो बाधित करें अपना प्रवेश एवं स्वयं का अभिभाषण . धरम स्थल पर प्रवेश करें तो केवल एक धरम पालक व्यक्ति के रूप में
  • हो कर्म उनके ऐसे की जीवन मैं उन्हें आवश्यकता ही न पड़े अपने ही समाज से सुरक्षा की 
  • अपने लीडरशिप कोशेंट (LQ) को उच्चतम मानको तक ले जाने के प्रति रखे सम्पूर्ण निष्ठां एवं संकल्प   
 बनना है प्रतिनिधि जनता का राष्ट्रहित में, त्याग कर सब कुछ 
हो लीडर इतना पूज्य की ईश्वर भी हो उसके LQ के सम्मुख नतमस्तक

    निज गौरव का नित ज्ञान रहे, हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
    सब जाय अभी पर मान रहे, मरणोत्तर गुंजित गान रहे
    Leader assessment format to determine LEADER QUOTIENT follows :  
    Swami Divyastra Leadership Quotients  - Format to calculate LQ (Leadership Quotient) is under preparation  which will be published in the Blog within fortnight. Your valuable suggestion are egarly awaited to include in this LQ Tool (Leadership Quotient Tool)

    Leader Quotient


    (1)

    नेतृत्व राष्ट्र का
     Swami Divyastra Leadership Quotient
    स्वामी दिव्यास्त्र जनप्रतिनिधि मूल्यांकन
    प्रस्तावना

    कैसे हो जनता के प्रतिनिधि, कैसा हो उनका व्यक्तित्व कैसे बांधे वो अपने आपको एक अदभुत सीमा रेखा में जिससे वह दे पाए राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी इस गरिमा की महक अनुभव कर पाए समाज के 
    हर वर्ग का व्यक्ति.

    प्रस्तावना

    जो भी लीडर कोसेंट का परिणाम है या लीडर कोसेंट है उसमे पुरानी जीवनशैली को नहीं देखा गया है क्योकि यह जीवनशैली उसी अव्यवस्थित  समाज का हिस्सा  रहा है जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर उसी तरह से पड़ता है जिस तरह का जीवन वह समाज के अनुरूप  जीता है . पर अब एक लीडर के रूप मैं व्यक्ति अपने आप को परिवर्तित करना चाहता है , आज से या अपने निर्वाचन के बाद जो भी उसका लीडरशिप कोशेंट है उसके लिए बनायीं गयी निरिक्षण प्रणाली के अंतर्गत वह अपना लीडर कोसेंट स्थिर रखने के लिए कटिबद्ध है . उसका अतीत चाहे कितना भी पापो से भरा या अपराधियो जैसे रहा हो लेकिन अब उसका आपको दिया गया  लीडर कोसेंट ही उसका वर्तमान है और अब वह अपनी समस्त क्षमताओ से इस कोसेंट को  स्थिर रखेगा या इसे दिए गए लीडर अस्सेस्मेंट फॉर्मेट के अनुसार १०० तक या इससे ऊपर ले जाने का भरसक प्रयास करेगा . 

    Easiest way to select your leader through Swami Divyastra Leader Quotients , e.g.
    P.M. Leader Quotient, M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient and other Leader Quotients.

    What is Leader Quotient ?
    *100 given Task Points (which Leader Commits to do)   -  Task Points (which Leader is unable to Commit) = LEADER QUOTIENT (M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient etc.)

    -      This quotient also include a complete psychometric assessment (IQ, Personality Test, Organizational Capacity, Creativity, Emotionality Index, Spiritual Index etc. of the individual) and Brain SPECT for human behaviour report of the individual who wants to become a leader. If these results are satisfactory or above average, this will add to his Leader quotient . These reports will be taken into consideration and act as a tool in assessing Leader Quotient.
    -         The value of quotient may be leveled  above 100 if a leader commits for super tasks according to assessment format.
    -         These Task Points may very for different kind of leadership status 
                         
                               A monitoring of Leader Quotient may be done every month by the 10  individuals of repute in that area which will have a meeting with the leader every month in the presence of media and if Leader is not able to convinces about the objection raised or commitments not fulfilled, leader should resign from his post .

    एक अभिव्यक्ति राष्ट्र धर्मं के प्रति :
    •  मतदान न करना राष्ट्र द्रोह से कम नहीं
    •  मतदान करना और श्रेष्ठंतम व्यक्ति को चुनना यानि की सत्ता मैं आपकी संपूर्ण भागेदारी l
    •  मतदान को शत प्रतिशत करने के लिए संपूर्ण जनता चुनाव आयोग से एक निवेदन करें की वो मतदाता को एक प्रमाणपत्र वोटिंग के समय ही जारी करें जो की  किसी भी परिस्थिति मैं उसके राष्ट्र के प्रति बहुमूल्य योग    का मापदंड माना जाये. चाहे उसकी नौकरी मैं उन्नति का आकलन हो या इंकमटैक्स में छुट या किसी भी  अन्य मामले में बने उसकी राष्ट्र धर्मं के प्रति उसकी मानसकिता का प्रतिबिम्ब l
    • प्रस्तावित लीडरशिप कोशेंट के अनुसार किसी भी मतदाता लीडर को चुनने में नहीं लेगा एक भी क्षण का    समय l
    • यह स्वामी दिव्यास्त्र लीडर कोसेंट् परिवर्त्निये  है जिसके अनुसार लीडर की गिरती हुई या राष्ट्र के प्रति समर्पित  योगदान का आंकलन हर क्षण उपलब्ध रहेगा l
    • इस कोशेंट में लीडर के  भूतकाल के दोष, वर्तमान में उसकी स्तिथि ,भविष्य  में राष्ट्र के प्रति उसके दिए गए वचनबद्धता एवं प्रकृति की उसको दी  हुई क्षमताओ का संपूर्ण वज्ञानिक आंकलन भी सम्मिलित है... शेष
    Leader assessment format to determine LEADER QUOTIENT follows :

    Swami Divyastra Leadership Quotients  - Format to calculate LQ (Leadership Quotient) is under preparation  which will be published in the Blog within fortnight. Your valuable suggestion are egarly awaited to include in this LQ Tool (Leadership Quotient Tool)

    सरलतम विधि से अपने नेताओ को चुने ' स्वामी दिव्यास्त्र लीडर कोसेंट्स ' - प्रस्तावना ...Leader has to just say to his Voters that my Leader Quotient is ...70 * Details of Leader Quotient assessment follows

    (2)

    Swami Divyastra Leadership Quotients  - Format to calculate LQ (Leadership Quotient) is under preparation  which will be published in the Blog within fortnight. Your valuable suggestion are egarly awaited to include in this LQ Tool (Leadership Quotient Tool)
    नेतृत्व राष्ट्र का
     Swami Divyastra Leadership Quotient
    स्वामी दिव्यास्त्र जनप्रतिनिधि मूल्यांकन
    प्रस्तावना

    कैसे हो जनता के प्रतिनिधि, कैसा हो उनका व्यक्तित्व कैसे बांधे वो अपने आपको एक अदभुत सीमा रेखा में जिससे वह दे पाए राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी इस गरिमा की महक अनुभव कर पाए समाज के 
    हर वर्ग का व्यक्ति.
                   
    क्या है लीडरशिप कोशेंट
                        व्यक्ति कि किसी भी क्षमता को बताने की सरलतम विधि है उसको कोशेंट में अभिव्यक्त करना. जैसे  - Intelligence Quotient (IQ-बुद्धिमता), Emotionality Quotient (EQ-भावनात्मकता), Happiness Quotient (HQ-प्रसन्नता), Adjustment Quotient (AQ-सामंजस्य  क्षमता) Religiosity Quotient (RQ - निष्ठां ) Spirituality Quotient.(SQ-आध्यात्मिकता).
                            इसी प्रकार से यदि जन प्रतिनिधियों की गरिमा, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति समर्पण भावना का मापन किसी कोशेंट के अंतर्गत आ जाये तो  जनप्रतिनिधि को केवल एक ही शब्द  कहना पड़ेगा की मेरा लीडरशिप कोशेंट का मूल्यांकन इतना है.  इससे जनता को भी लीडर को चुनने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी. इसको बनाने में सभी प्रकार के मानको का एक फॉर्मेट बनाया गया है जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि के समस्त आयामों को लिया गया है इस प्रणाली को यदि सही रूप से विकसित कर  दिया जाये तो विश्वभर के किसी भी राष्ट्र में अपने नेता को चुनना अत्यंत सरल हो जायेगा .ये कोशेंट कोई स्थिर मानक नहीं है .ये घट बढ़  सकता है  यदि ये कोशेंट घटता है  तो नेता द्वारा अभिव्यक्त कोसेंट उसको अपने पद से हटने के लिए बाध्य करेगा और यदि ये बढ़ता है तो इसका अर्थ यह होगा कि उसका समर्पण जनता के प्रति और भी अधिक हो गया है . यह  कोशेंट १०० के पैमाने से भी लीडर कि क्षमताओ को देखते हुए अधिक हो सकता है
                      इस लीडरशिप कोशेंट का परिणाम (LQ)  जानने के लिए इसमें लीडर की  जीवनशैली का अध्यन तीन भागो  में  किया गया है . इस फॉर्मेट के प्रथम चरण के अध्ययन में लीडर का भूतकाल है दुसरे चरण मैं  लीडर  का वर्तमान में अपने लीडर शिप कोशेंट के प्रति कटिबद्धता और उसकी राष्ट्र के प्रति संपूर्ण त्याग की वचनबद्धता है एवं तीसरे चरण मैं लीडरशिप कोशंत (LQ) के वैज्ञानिक  प्रमाण होंगे
                      इन सब चरणों को इस प्रकार से लिया गया है की चाहे लीडर का भूतकाल कुछ भी रहा हो ,वो कितना भी बड़ा अपराधी रहा हो , तब भी वो राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक बनने की क्षमता  रखता है  और राष्ट्र का सर्वोत्तम नायक कहला सकता है . इस  कोशेंट में मनोवैज्ञानिक एवं अतिआधुनिक तकनीको को भी शामिल किया गया है जो कि एक प्रकार से लीडर की वचनबद्धता के वैज्ञानिक प्रमाण होंगे और इस प्रकार से कोशेंट पूरी तरह से एक वैज्ञानिक आंकलन होगा . इस कोशेंट का पूरा परिणाम जानने  के लिए एक  निश्चित केंद्र पर इसका मूल्यांकन किया जा सकता है जहा पर पूरे मानको को लगाने के बाद कोशेंट को घोषित किया जा सकता है . इस लीडरशिप कोशेंट (LQ)  निकालने का तरीका बहुत ही सरल है जिसमे केवल कुछ घंटो का समय ही लगेगा और किसी भी व्यक्ति का लीडरशिप कोशेंट (LQ) निकालने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना भी आवश्यक नहीं है . जो व्यक्ति इन कोशेंट के उच्चतम मानको पर होगा वो  जनता द्वारा या किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा राष्ट्र के नेत्तृत्व के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा सकता है

     एक अभिव्यक्ति लीडरशिप कोशेंट के प्रति :
    • उनमे हो बुद्धिमता, ईमानदारी, संवेदनशीलता, अपराधहीनता एवं अन्य श्रेष्ठतम भावनाओ की पराकाष्ठा . चाहे इसके लिए उन्हें देना पड़े उन्हें सम्पूर्ण मनोवैज्ञानिक परिक्षण का प्रमाण . 
    • हो उनके मस्तिष्क का एक अति आधुनिक अध्ययन एवं सूक्षतम विश्लेषण जो बता सके उनके मस्तिष्क की संरचना, कर सके उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विश्लेषण और दे सके उनके मस्तिष्क की भावनाओ कि वैज्ञानिक प्रमाणकता
    • राष्ट्र सेवा के लिए त्याग सके अपने परिवार को और और मिले अपने अपरिवारजनो से ऐसे ही जैसे वो जनसाधारण से
    • अपनी संपूर्ण संपत्ति को राष्ट्र को समर्पित कर दे  
    • शेष जीवन वो काटे एक सामान्य नागरिक के रूप में जिससे उनको मिले एक रहने का स्थान, न्यूनतम धन एवं भोजन .
    • आपराधिक मामलो की गंध उनको छु भी न पाए और न ही छुआ  हो 
    • किसी भी धर्म से सम्बंधित आयोजको मैं वो बाधित करें प्रवेश अपना एवं स्वयं का अभिभाषण से . धरम स्थल पर प्रवेश करें तो केवल एक धरम पालक व्यक्ति के रूप में
    • मादक पदार्थो का सेवन न हो उनकी जीवन शैली में 
    • उनको उपलब्ध सेवाए हो उनके राष्ट्र चालक - सह चालक एवं जनप्रतिनिधि के दायित्व पद एवं दायित्व की गरिमा के अनुरूप केवल तब तक जब वो है उस पद पर : हो कर्म उनके ऐसे की शेष जीवन मैं उन्हें आवश्यकता ही न पड़े अपने ही समाज से सुरक्षा की







    जो भी लीडर कोशेंट का परिणाम है या लीडर कोशेंट है उसमे लीडर कि सभी  जीवनशीलताओ को लिया गया है और उसकी समाज के प्रति अभिव्यक्त कटिबद्धता को भी पूरी तरह से जोड़ दिया गया है  न कि केवल उसके अतीत को शायद उसकी अतीत जीवनशैली उसी अव्यवस्थित  समाज का हिस्सा  रहा है जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर उसी तरह से पड़ता है जिस तरह का जीवन वह समाज के अनुरूप  जीता है . पर अब एक लीडर के रूप मे व्यक्ति अपने आप को परिवर्तित करना चाहता है , आज से या अपने निर्वाचन के बाद जो भी उसका लीडरशिप कोशेंट है उसके लिए बनायीं गयी निरिक्षण प्रणाली के अंतर्गत वह अपना लीडर कोशेंट स्थिर रखने के लिए कटिबद्ध है . उसका अतीत चाहे कितना भी पापो से भरा या अपराधियो जैसे रहा हो लेकिन अब उसका आपको दिया गया  लीडर कोशेंट ही उसका वर्तमान है और अब वह अपनी समस्त क्षमताओ से इस कोशेंट को  स्थिर रखेगा या इसे दिए गए लीडर असेस्मेंट फॉर्मेट के अनुसार १०० तक या इससे ऊपर ले जाने का भरसक प्रयास करेगा . 

    इस कोशेंट के मापन के लिए एक परिकल्पना नीचे दी जा रही है जिसके अंतर्गत फॉर्मेट को भरने में  थोडा ही समय लीडर को देना होगा और भविष्य में इस प्रणाली को विकसित करने का प्राविधान भी दिया जा रहा है

    फॉर्मेट १                                   कोशेंट १०० से कम (सामान्य फॉर्मेट)
    टास्क                                                 लीडर का उत्तर                               कोसेंट अंक                    मुल्याकित
    आयु                                 ४० से कम/६५ से कम/ ८०  से कम                    १५/१०/५
    शिक्षा                प्ररिमरी (८ तक) / पुर्व स्नातक/ स्नातक/उच्च शिक्षा     5/१०/१५/२०                                      
    अविवाहित                                                                                                 १०                                    
    कभी भी कोई आपराधिक मुकदमा नहीं                                                        १०                                             
    मादक पदार्थो का सेवन कभी भी नहीं                                                           १०

    मनोवैज्ञानिक परिक्षण               
    रोशार्क एवं होल्त्ज़ मैंन इंक ब्लोट परिक्षण :                                                 २०                                
    सृजनशीलता, संवेदनशीलता,
    बुद्धिमत्ता , व्यस्थापनशीलता, व्यक्तित्वशीलता, मुलभूतशीलता,
    सामजस्य क्षमता, सच्चरित्रता का एक मनोवैज्ञानिक आंकलन
    Intelligence Quotient (बुद्धिमता) - IQ                                                       १०
    Emotionality Quotient (भावनात्मकता) - EQ/EI                                      १०
    Religiosity Quotient, (निष्ठावाद ) - RQ/RI                                                १०
    Spirituality Quotient.(आध्यात्मिकता) - SQ/SI                                        १०
    Honesty Index  (सत्यनिष्ठ) - HI                                                               १०
    Sincerity Index (गंभीरता) - SI                                                                 १०


    मैं आरक्षण मुक्त भारत का निर्माण करूँगा 
    मैं किसी भी प्रकार के अल्पसंख्यक आरक्षण को समर्थन नहीं दूंगा 
    मैं किसी भी धार्मिक आयोजन मैं भाषण नहीं दूंगा 
    मैं अपना जीवन को हर प्रकार से समाजसेवा के लिए समर्पित कर दूंगा
    मेरी जीवनशैली की हर बात पर सबका अधिकार होगा और यह मैं मांगे जाने पर या बिना मांगे ही इसको प्रस्तुत करता रहूँगा 
    मैं हर माह अपनी बढ़ी घटती सम्पत्ति की तुलना को हर माह प्रस्तुत करूँगा 
    मेरे संसर्ग मैं कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो अपराध दोषी हो या जिस पर अपराधिक मुक़दमे चल रहे हो 
    मैं अपने खेत्र छेत्र के हर व्यक्ति को चाहे वो किसी भी श्रेणी का हो जीवन की मूलभूत आवश्यकताओ को एक निश्चित दाम पर दिलाऊंगा
    मैं अपने क्षेत्र में  १० ऐसे व्यक्तियों को नियुक्त करूँगा जो बुद्धामिता, इमानदारी , संवेदनशीलता, एवं अन्य  श्रेष्तम भावनाओ की पराकाष्ट  पर समाज द्वारा पहले से ही मान्य होंगा यदि मैं हर माह उनसे एक मीटिंग करूँगा जिसमे वो मेरे किये गए कार्यो या दुश्कर्यो का विवेचन करेंगे और यदि वो सर्वसम्मति से कहेंगे तो मैं अपने पद का त्याग कर दूंगा 
    निर्वाचित होने के बाद मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहूँगा और जब तक मैं मंत्री पद पर हु मैं अपने परिवार वालो से वैसे ही मिलूँगा जैसे जनसाधारण से
    मैं भारत के प्रत्यक नागरिक के लिए एक ही प्रकार की कानून व्यस्था लागु  करूँगा
    मैं चाहे किसी भी धरम का हू उस धरम के लोगो का किसी भी प्रकार से पक्ष नहीं लूँगा
    मैं अपने साथ अपने परिवार एवं निकट संबंधितो का सम्पूर्ण बयौरा प्रति ३ माह मैं प्रस्तुत करूँगा
    मुझे जो सेवाए मेरे पद के अनुरूप मिलेंगे अपने राष्ट्र सम्बन्धी कार्यो के लिए प्रयोग करूँगा अन्यथा मेरा जीवन एक सामान्य नागरिक की तरह ही होगा 
    मैं अपने निजी कार्यो के लिए ट्रेन बस इत्यादि का ही प्रयोग करूँगा मैं अपनी सरकारी और गैर सरकारी हवाई यात्राओ का ब्यौरा प्रति माह दूंगा
    मेरे सरकारी आवास पर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा
    मेरे परिवार से मिलने का स्थान एक सरकारी आवास के अतिरिक्त एक  छोटा फ्लैट ही रहेगा जो सब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए एक जैसा ही होगा 
    मैं अपने जनप्रतिनिधि होने की कोई भी तनख्व नहीं लूँगा जो भी मेरे सरकारी और निजी कार्यो पर कर्चा आएगा उसका विवरण शाशन को देकर मैं वो राशी प्राप्त करके चुकाऊंगा

    मैं अपने क्षेत्र की जनसँख्या नियंत्रित करने का प्रयास और उसका एक तुलनात्मक  बोयुरा प्रति  वर्ष  दूंगा और जनसँख्या नियंत्रित करने के लिए किसी भी प्रकार से  प्रत्येक व्यक्ति को भारत के एक ही कानून के अंतर्गत रखते हुए उसके बारें में वक्तव्य जारी किया करूँगा
    मैं जनसँख्या रोकने के प्रति ४ अन्य निम्नलिखित कार्य करूँगा
    1. उन परिवारों को जिनके यहाँ दो बच्चे है उनके लिए अतिरिक्त सुविधाओ की व्यस्था बनाऊंगा
    2. उनके बच्चो के लिए स्कूल में फीस को न्यूनतम लेने के लिए कहूँगा 
    3. छोटे परिवारों के लिए मेरी और से एवं अन्य संस्थाओ की और से समय समय पर पारितोषिक दिए जाने के लिए कहूँगा और मीडिया से प्रार्थना करूँगा की वो इस प्रकार की प्रक्रियाओ को नियमित रूप से दिखाए *  बढती जनसँख्या 
    4. जो व्यक्ति या संस्था इस दिशा में प्रयास करेंगी और उसका प्रमाण देंगी उनको में  सरकारी सहायता दिलाऊंगा 
    5. मतदान में निर्वाचन आयोग से प्रार्थना करूँगा की  प्रत्येक व्यक्ति को मत देने का प्रमाण वोटिंग के समय ही जारी कर दे अन्यथा मैं अपने क्षेत्र जिन लोगो ने मतदान दिया है उसके लिए प्रमाण पत्र देने  की व्यस्था करूँगा जो की उनका एक राष्ट्र धर्म निभाने का प्रमाण होगा और ये इसको कई सुविधाओ से जोड़ने का प्रयास करूँगा जैसे इनकमटैक्स में छूट सेल्स टैक्स में छूट स्कूल फीस में छूट  सैलेरी    इन्क्रीमेंट में बढोतरी किसी भी अपराध की सजा में छूट इत्यादि
     मै अपने क्षेत्र की पोलिस पर संपूर्ण निगरानी रक्खूँगा पोलिसे में कार्यरत कर्मचारियों, उच्च अधिकारियो  से लेकर निम्नतम अच्छे कर्मचारियों  के पहचान रखूँगा और उन्हें हर प्रकार से उन्नति दूंगा और इस आंकलन को मीडिया के सामने प्रस्तुत करता रहूँगा में अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिको से जुडा रहूँगा और निश्चित समय पर उनसे संगोष्टी करके अपने क्रिया कलापों के बारें अपने विचार लूँगा और उसे मीडिया के सामने प्रस्तुत करूँगा
    मै किसी भी धार्मिक आयोजन में भाग नहीं लूँगा में अपनी या किसी भी  जाति विशेष के पक्ष में कोई भी वार्तालाप नहीं करूँगा एक सामान्य नागरिक की भाति ही उसकी समस्याओ पर विचार करके आंकलन करके उसको समपूर्ण राष्ट्र का हित देखते हुई उचित सहायता देने का प्रयास करूँगा और इसे मै समय समय पर जनता के सामने प्रस्तुत करूँगा

    तुम्हारे समर्थन से ' दिव्यास्त्र नियमावली ' के अंतर्गत बने असंख्य ' स्वामी दिव्यास्त्र ' राष्ट्र के लिए और सब मिलकर बनाये सर्वजन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक कवच या ब्रम्हास्त्र  हो कुछ इन जन प्रतिनिधियों का व्यक्तित्य एवं जीवनशैली इस तरह से कि उदहारण बने हर देश के लिए प्राथमिकता दो ऐसे प्रतिनिधियों को जो निम्न परिभाषाओ को अपनाने के लिए पहले से ही हो तैयार  
    मेरी संतानों की पद्धि विवाह इत्यादि पर  जो कराच सर्कार द्वारा गोषित किया जायेगा जो सबके लिए सामान होगा वो मेरी संताने सरकार से खुद प्राप्त करेंगेई और अपना गुजर बसर खुद करेंगी 
    मेरा किसी भी प्रकार के व्यसाय आदि से कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा और यदि है तो निर्वाचित होने के बाद मैं घोषित कर के समाप्त कर  दूंगा 

    ब्रेन स्पेक्ट रिपोर्ट 
    मैं अपनी संपत्ति निर्वाचित होने के बाद राष्ट्र के नाम कर  दूंगा और यह संपत्ति मेरे पद पर रहने और चोद्द्ने के बाद भी शुन्य रहेगी आजीवन शेष जीवन यदि मैं पद पर  नहीं रहता हू तो  सरकार द्वारा दी गयी मेरी नुयानतम नुनतम सुविधाओ पर ही जिसमे रहने का स्थान पेंशन तथा भोजन की सुविधा रहेगी उसे ही मैं जीवन व्यापन करूँगा मैं राष्ट्र सेवा के लिए अपने जीवन भर के लिए अपने पुरे परिवार को त्याग दूंगा मेरी जीवन के हर क्षण को जानने के बारें मैं समाज का आधिकार रहेगा मैं कभी भी किसी धर्मं सम्बन्धी आयोजन मैं प्रवेश भाग नहीं लूँगा केवल एक अनजान धरम्पलक व्यक्ति तरह मैं धार्मिक स्थल मैं प्रवेश करूँगा धरम और जाति के प्रति किसी भी प्रकार का कोई भाषण नहीं दूंगा
    वर्ग (१) ईश्वर तुल्य हो उपरोक्त नियमावली की परिभाषा के नियम -१ एवं २ के परिक्षण मैं सर्वोत्तम . हो आत्मा से किसी भी परिभाषा के अंतर्गत श्रेष्ठंतम .
    • वर्ग (२) राष्ट्र चालक  उपरोक्त संपूर्ण नियमावली का पालन करने के लिए ले आजीवन व्रत और रहे अविवाहित 
    • वर्ग (३) सह राष्ट्र चालक उपरोक्त अधिकांश नियमो का पालन करने के लिए वचन बद्ध 
    • वर्ग (४) जनप्रतिनिधि प्रकृति ने नहीं दिया उनका साथ फिर भी राष्ट्र सेवा के लिए है वो समर्पित और उपरोक्त नियमावली के प्रति अब वचनबद्ध 
    • वर्ग (५) जनप्रतिनिधि संपूर्ण राष्ट्र के लिए हुआ है उनका हृदय परिवर्तन या कायाकल्प 
    • वर्ग (६) जनप्रतिनिधि बुद्धिमता, शिक्षा एवं किसी अन्य दिशा मैं राष्ट्र मैं सम्मानित या जनसाधारण की दृष्टि मैं महानता के उचचतम मानको के शीर्ष पर और उपरोक्त नियमावली के प्रति गंभीर आस्था 
    • वर्ग (७) जनप्रतिनिधि अपनी परिभाषा स्वयं निश्चित करें की वो राष्ट्र एवं जनसेवक  है वचनबद्ध और कोई नहीं उठा पायेगा उनपर अब एक भी ऊँगली
    • वर्ग (८) जनप्रतिनिधि रहे हो पहले चाहे वो कितने भी बड़े अपराधी पर अब बन गए है वाल्मीकि
    • वर्ग (९) जनप्रतिनिधि  प्रकृति ने उनको कितनी भी कमिया क्यों न दी हो पर वो है मानव जाति के लिए कल्याणकारी 
    • वर्ग (१०) जनप्रतिनिधि शिक्षित हो या अशिक्षित है नहीं इसका महत्व सेवा की क्षमता है उनके पास और है उनके पास सच का भंडार 
    • वर्ग (११) जनप्रतिनिधि अपने सेवा-भाव की सीमाओं को वो एक छोटे गाव से लेकर कस्बो तक ही रख सकने के इक्छुक 
    • वर्ग (१२) जनप्रतिनिधि अगर अन्य कोई काम नहीं तो कर दे अपने आपको राष्ट्र के नाम बन जाओ राष्ट्र धरम प्रचारक 
    न कोई ले ऐसा पद लोलुपता में, बनना है प्रतिनिधि जनता का राष्ट्रहित में, 
    त्याग  कर सब कुछ बने वो इतना पूज्य कि इश्वर भी हो उसके सम्मुख नतमस्तक 

    Easiest way to select your leader through Swami Divyastra Leader Quotients , e.g.
    P.M. Leader Quotient, M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient and other Leader Quotients.

    What is Leader Quotient ?
    *100 given Task Points (which Leader Commits to do)   -  Task Points (which Leader is unable to Commit) = LEADER QUOTIENT (M.P. Leader Quotient, M.L.A. Leader Quotient etc.)

    -      This quotient also include a complete psychometric assessment (IQ, Personality Test, Organizational Capacity, Creativity, Emotionality Index, Spiritual Index etc. of the individual) and Brain SPECT for human behaviour report of the individual who wants to become a leader. If these results are satisfactory or above average, this will add to his Leader quotient . These reports will be taken into consideration and act as a tool in assessing Leader Quotient.
    -         The value of quotient may be leveled  above 100 if a leader commits for super tasks according to assessment format.
    -         These Task Points may very for different kind of leadership status 
                         
                               A monitoring of Leader Quotient may be done every month by the 10  individuals of repute in that area which will have a meeting with the leader every month in the presence of media and if Leader is not able to convinces about the objection raised or commitments not fulfilled, leader should resign from his post .



    Leader assessment format to determine LEADER QUOTIENT follows